गढ़वा, अप्रैल 24 -- गढ़वा। पलामू जिलांतर्गत रेहला थाना क्षेत्र मुरमा खुर्द गांव निवासी सतीश शाह की 12 वर्षीया बेटी सोनाली कुमारी गुरुवार को घर की सीढ़ी पर गिरकर घायल हो ग‌ई। सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि सोनाली ने घर की छत पर चढ़ रही थी। उसी दौरान पैर फिसलने से सीढ़ी पर ही गिर गई। उससे वह घायल हो गई। घटना के बाद परिजनों ने उसे लाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। चिकित्सक ने उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...