दरभंगा, सितम्बर 12 -- दरभंगा। डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल बिल्डिंग परिसर में आवारा कुत्तों का कब्जा बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को हद तब हो गई जब कुत्तों के झुंड ने इमरजेंसी विभाग के रैंप के पश्चिमी भाग की सीढ़ियों पर कब्जा जमा लिया। कई परिजन दूसरे और तीसरे तल्ले पर जाने के लिए सीढ़ियां तक पहुंचे। हालांकि सीढ़ियों पर जमे खूंखार कुत्तों पर नजर पड़ते ही उन्हें उल्टे पांव वहां से लौटना पड़ा। लोगों को अपनी ओर आते देख कुत्ते उनपर भौंकने लगते थे। पूरे दिन परिजन इस रास्ते से भवन में प्रवेश करने से बचते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...