रांची, अप्रैल 26 -- रांची। बूटी मोड़ एकता नगर के रहने वाले अमित कुमार ने धर्मेंद्र पाठक पर मारपीट करने और उनकी सीढ़ी तोड़ने का आरोप लगाया है। अमित ने धर्मेंद्र के विरूद्ध सदर थाने में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। अमित ने पुलिस को बताया कि आरोपी कुछ लोगों के साथ गुरुवार को उनके घर आया। उनके घर की सीढ़ी को तोड़ने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। उनके गले से सोने की चेन और 20 हजार रुपए लूटकर फरार हो गया। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...