गुड़गांव, मई 6 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। वजीराबाद में सीढ़ियो से गिरकर 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। परिजनों ने गड़बड़ी का अंदेशा जाहिर करते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। सेक्टर-53 थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। यह घटना का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बता दे कि मृतक संदीप मूल रूप से राजस्थान के चुरू जिले के राजगढ़ का रहने वाला था। मृतक के बड़े भाई जयवीर ने बताया कि संदीप एक निजी कंपनी में काम करता था और अपनी पत्नी के साथ यहां किराए के मकान में रहता था। उसकी पत्नी असम की रहने वाली है और तीन दिन पहले अपने मायके गई थी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी में जिस तेजी से वह गिरा है, पैर फिसलने पर इस तरीके से कोई व्यक्ति नहीं गिर सकता। ऊपर की मंजिल पर सीसीटीवी भी नहीं है। उनका कहना है कि यह एक हादसा हो सकता है, लेकिन ...