फतेहपुर, नवम्बर 2 -- फतेहपुर। प्रोत्साहन राशि पाने के चक्कर काटने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री से रिश्वत की डिमांड ने भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी। जिसकी शिकायत पर विजलेंस टीम ने बाल विकास परियोजना कार्यालय खजुहा में तैनात संविदाकर्मी कम्प्यूटर ऑपरेटर को 15 हजार रिश्वत लेने में रंगेहाथ धर दबोचा। ऑपरेटर के बयान पर सीडीपीओं गुनहगार साबित हुई है। टीम ने मुकदमा दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ललौली क्षेत्र के तपनी गांव निवासी विभा आंगनबाड़ी कार्यकत्री है। जिन्होने बताया था कि मानदेय के अलावा पोषण ट्रैकर एप में कार्य करने के लिए दो हजार प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि मिलती है। वर्ष 2021 से एप में काम करती आ रही है लेकिन आज तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। अफसरों से शिकायतों के बाद मात्र 30 हजार का भुगतान मिला था। शेष भुगतान के लिए कार्यालय में कार...