औरैया, मार्च 19 -- अजीतमल, संवाददाता। आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती को लेकर एक महिला ने अजीतमल सीडीपीओ पर रुपये लेने और भर्ती न होने पर आधे रुपये वापस करने का आरोप लगाते हुए ब्लॉक परिसर में हंगामा काटा। मौके पर मौजूद सीडीपीओ ने आरोप को बेबुनियाद बताया है। ब्लॉक क्षेत्र के पृथ्वीपुर डेरा गांव निवासी सरिता पत्नी सुनील ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री के लिए आनलाइन आवेदन किया था। आरोप है कि अजीतमल सीडीपीओ ने उसे भर्ती कराने के नाम पर एक लाख रुपये ले लिए। लेकिन सूची में उसका नाम नहीं आया। तो पचास हजार रुपये ही वापस किये। साथ ही कागजातों के साथ छेड़छाड़ भी की। यह आरोप लगाते हुए महिला ने बीते सोमवार की शाम ब्लॉक परिसर में हंगामा कर दिया। और भर्ती की जांच कराए जाने की मांग की। सीडीपीओ छाया वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से की गई भर्ती प...