दरभंगा, जून 15 -- गौड़ाबौराम। सीडीपीओ सुशील कुमार साहू ने सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के कथित आरोप में अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। कटिहार जिले के मिरचाईबाड़ी निवासी सीडीपीओ सुशील ने कहा है कि कसरौड़ बेलबाड़ा पंचायत के वार्ड आठ में आंगनबाड़ी सेविका के चयन के लिए आमसभा बुलायी गयी थी। इसमें ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और सभा पंजी आदि को फाड़ दिया। घटना के 10 दिन बाद घनश्यामपुर थाने में अज्ञात ग्रामीणों पर केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार झा ने बताया कि अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...