बाराबंकी, मई 19 -- सिरौलीगौसपुर। सीडीपीओ अर्चना वर्मा ने सोमवार को खुर्दमऊ गांव का दौरा किया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्री के साथ लाभार्थियों के घरों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने गांव में राशन वितरण की स्थिति का हाल भी देखा। उन्होंने लाभार्थियों को उचित खानपान और टीकाकरण के महत्व से अवगत कराया। साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी समझाई। अर्चना वर्मा ने गृह भ्रमण के दौरान लाभार्थियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...