प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- शासन के निर्देश पर चल रहे डिजिटल क्रॉप सर्वे और फॉर्मर रजिस्ट्री में लापरवाही पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सीडीओ हर्षिका सिंह, सभी एडीएम, एसडीएम और डीपीआरओ को नोटिस दिया है। उन्होंने शासकीय कार्यों को बेहद गंभीरता से लेने का आदेश दिया। कहा है कि 10 अक्तूबर तक सर्वे के कार्य को पूरा कर उन्हें व्यक्तिगत तौर पर रिपोर्ट दें, जिससे आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके। इस वक्त जिले में डिजिटल क्रॉप सर्वे का काम चल रहा है। इसके साथ ही फॉर्मर रजिस्ट्री का काम भी हो रहा है। दोनों काम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश शासन की ओर से प्राप्त हुए हैं। डीएम ने सीडीओ को पूरे काम का नोडल नामित किया था, जबकि सभी एडीएम व सिटी मजिस्ट्रेट को तहसीलों की जिम्मेदारी दी गई थी। अब तक 40 फीसदी काम पिछड़ा हुआ है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने...