रामपुर, अक्टूबर 14 -- रामपुर। युवा कल्याण विभाग की ओर से 120 मंगल दल के युवक एवं युवतियों को प्रोत्साहन सामग्री वितरित की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन जनपद स्तर पर विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री द्वारा युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन सामग्री वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया। लाइव स्ट्रीमिंग के पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने मंगल दलों के पदाधिकारी को प्रोत्साहन सामग्री वितरित की। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी विशाल कुमार ने विस्तार से विभाग की योजनाओं/कार्यक्रमों के बारे में उपस्थित युवाओं को जानकारी दी। इस मौके पर ब्रजेश कुमार, वरूण राठी, वरिष्ठ सहायक अजमल जमाल खां, पीआरडी जवान सुनील, वेदराम, अरविंद, ममता, महेंद्र सिंह मौजूद...