लखनऊ, जून 23 -- एक रुपये में स्वच्छता अभियान के तहत चयनित मोहनलालगंज ब्लॉक के निगोहां क्षेत्र के नटौली गांव में सोमवार को सीडीओ अजय जैन ने पंचायत भवन और आरआरसी का निरीक्षण किया। इस दौरान डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के कार्यों जायज़ा लिया। ग्रामीणों से कूड़ा उठान पर बातचीत की। डीपीआरओ जितेन्द्र कुमार गोंड ने बताया कि ग्राम पंचायत में 502 परिवार हैं। एक ई रिक्शा से कूड़ा उठाया जाता है। 402 घरों से अब तक 45 हजार रुपये से अधिक की धनराशि एकत्रित की गई है। सीडीओ वर्मी कम्पोस्ट बनाने वाले समूह से भी मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...