गाज़ियाबाद, जुलाई 5 -- मोदीनगर। मुख्य विकास अधिकारी ने शनिवार को मोदीनगर स्थित रजवाहे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रजवाहे की सफाई आदि कराने के निर्देश दिए। युवा रालोद के जिलाध्यक्ष जयदीप सिंह,सतेन्द्र तोमर और प्रदेश सचिव रामभरोसे मोर्या ने समाधान दिवस में रजवाहा की सफाई न होने से किसानों को पानी नहीं मिलने की शिकायत की थी। इसके बाद शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने रजवाहे का निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को रजवाहे की सफाई कर पानी खेत तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...