सीतापुर, सितम्बर 24 -- सीतापुर, संवाददाता। नवरात्री के शुभ अवसर पर नैपालापुर में एचडीएफसी बैंक की सीतापुर शहर की दूसरी एवं जिले की 12वीं शाखा का शुभारम्भ जिले की मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या ने किया। मुख्य विकास अधिकारी को बैंक के क्लस्टर हेड अंकुर सोनी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने बैंक का दौरा किया और ख़ुशी जताई। इसके बाद सभी को बताया कि अब लोगों को एचडीएफसी बैंक से सम्बंधित कार्यों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक हिमांशु अग्रवाल, सीतापुर शाखा प्रबंधक धीरेन्द्र अग्निहोत्री , प्रभात सिंह, विकास चौधरी, दीपेंद्र श्रीवास्तव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...