शामली, जनवरी 29 -- जिला पंचायत सभागार में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की। सीडीओ ने विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश के साथ ही जिन कार्यक्रमों में खामियां मिली उसमें सुधार के कड़े निर्देश दिये। सीडीओ ने कुपोषित बच्चों को आरबीएसके कार्यक्रम विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को आपस में समन्वय रखते हुए एनआरसी में भर्ती कराने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ ने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों की समीक्षा करते हुए अद्यतन प्रगति के सम्बन्ध में अलग से बैठक कराने के निर्देश दिए। सीडीओ ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गर्भवती, धात्री महिलाओं के घर नियमित भ्रमण कर आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा स्वच्छता आहार एवं समुचित खान पान की जानकारी दिये जाने ह...