फतेहपुर, जुलाई 19 -- फतेहपुर। भिटौरा ब्लाक के मोहम्मदपुर कलां गांव में चल रहे कक्षा एक से पांच तक के एक विद्यालय को सीडीओ ने दो दिन पूर्व निरीक्षण किया था। जहां विद्यालय बिना मान्यता के संचालित पाया गया। सीडीओ ने भिटौरा ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारी को इस विद्यालय में कार्यवाही किए जाने और एक लाख रुपये का जुर्माना लगाए जाने के निर्देश दिए थे। शुक्रवार को बीईओ ³ने सम्बंधित विद्यालय के प्रबंधक के खिलाफ थरियांव थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दिया है। थरियांव एसओ आलोक पांडेय ने बताया कि ईओ की तहरीर पर केस दर्ज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...