मैनपुरी, नवम्बर 28 -- करहल। एसआईआर अभियान में शत प्रतिशत पूरा कार्य करने वाले तीन बीएलओ को सीडीओ द्वारा सम्मानित किया गया। शुक्रवार को सीडीओ नेहा बंधु ने तहसील क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में कार्य को अच्छा करने वाले बीएलओ नगेंद्र सिंह, अलका जैन व गुरुदयाल को प्रशस्ति पत्र व पटका पहनाया। कहा कि उक्त बीएलओ से अन्य बीएलओ भी प्रेरणा लें और अपना कार्य शत प्रतिशत समाप्त कर सम्मान प्राप्त करें। इस मौके पर एसडीएम सुनिष्ठा सिंह, तहसीलदार संतोष राजोरिया, बीडीओ रुक्मणी वर्मा आदि मौजूद रहे। फोटो-15-शुक्रवार को ब्लॉक करहल सभागार में में तीन बीएलओ को सम्मानित करतीं सीडीओ नेहा बंधु। मकान व दुकानों में हिस्सा देने से किया इंकार किशनी। गांव कत्तरा निवासी राहुल यादव पुत्र अखिलेश सिंह ने थाने में शिकायत कर बताया उनके बाबा के...