रायबरेली, जनवरी 22 -- रायबरेली, संवाददाता। जनपद की 988 ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनएडीसीपी) के तहत टीकाकरण अभियान का शुभारंभ सीडीओ अंजुलता ने किया। अभियान के तहत समस्त गोवंशीय एवं महिष वंशीय पशुओं में खुरपका मुंहपका रोग से बचाव के लिये 22 जनवरी से 10 मार्च तक चलने वाले 45 दिनों तक यह चलेगा। सीडीओ विकास भवन के मुख्य गेट से सीवीओ डा. कुलदीप द्विवेदी के साथ सचल पशु चिकित्सा वाहनों व पशु टीकाकरण टीमों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। सीडीओ ने बताया कि अभियान के लिए 52 टीमें गठित की गयी है। जो छह तहसीलों के 988 ग्राम पंचायतों में पशुओं का टीकाकरण करेंगी। इसके साथ ही पशुपालक आकस्मिक पशु चिकित्सा सेवा के लिए 1962 टोल फ्री नम्बर डायल कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सीवीओ ने बताया कि 980 ग्राम पंचायतों में 609345 गोवंशीय ...