बलिया, अप्रैल 30 -- बलिया। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने बुधवार को शहर के राजकीय इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने कॉलेज परिसर में स्थित खाली पड़ी भूमि को 'खेलो इंडिया के तहत बहुउद्देश्यीय स्टेडियम व हॉल के निर्माण की संभावनाओं का मूल्यांकन किया। प्रस्तावित स्टेडियम व हॉल में खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास होगा। इसके बनने के बाद जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले और देश का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे। सीडीओ ने अधिकारियों को परियोजना का प्रस्ताव तैयर कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...