चंदौली, नवम्बर 8 -- चंदौली। मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं ने शनिवार को पंडित कमलापति संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी देख नाराजगी व्यक्त किय। चेताया कि एक सप्ताह में व्यवस्थाओं को ठीक नहीं किया गया तो सबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ओपीडी, मरीज भर्ती वार्ड, एक्सरे कक्ष, अस्पताल परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने सफाई कर्मियों को ड्रेस कोड का पालन करने और सफाई से संबंधित अपनी फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में डालने की हिदायत भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...