प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 15 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। विकास भवन सभागार में सोमवार को सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा ने जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिया। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति से संबंधित प्रस्तुतीकरण दी। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विकास खंडवार लंबित कार्यों की समीक्षा में सीडीओ ने सभी बीडीओ को बीईओ से समन्वय स्थापित कर अधूरे कार्य पूरे कराने का निर्देश दिया। डीबीटी की पेंडेंसी पर बीईओ को इसे हेडमास्टर के माध्यम से पूर्ण कराने का निर्देश दिया।अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम को स्कूलों के ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तारों को हटाने और स्कूलों में बिजली कनेक्शन कराने और एक सप्ताह में आख्या देने...