बदायूं, अप्रैल 20 -- तहसील में पोषण पखवाड़े के तहत समाधान दिवस में पहुंचे सीडीओ केशव कुमार और एसपी देहात केके सरोज ने गर्भवती महिलाओं की फल आदि अन्य सामग्री से गोद भराई की रस्म अदा की। बच्चों को पोषाहार डलिया वितरित की। छोटे बच्चों को दूध पिलाया और पांच स्कूली बच्चों को किताबें वितरित की। एसडीएम रिपुदमन सिंह ने बताया तहसील में पोषण पखवाड़े का आयोजन किया गया। क्षेत्र की पांच गर्भवती महिलाओं को पोषाहार डलिया वितरित किया गया। नए शिक्षा सत्र में प्रवेश पाने वाले पांच स्कूली बच्चों को किताबें वितरित की गई। इस मौके पर नुसरत जहां, जयमाला, प्रीति माहेश्वरी, रश्मि भारती, प्रीति यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...