रामपुर, नवम्बर 8 -- भारत स्काउट और गाइड द्वारा आयोजित जनपदीय रैली के द्वितीय दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी गुलाब चंद्र द्वारा अग्नि प्रज्ज्वलन कर इसकी शुरुआत की गई और सभी दिशाओं से प्रेम, समृद्धि, शांति और हरियाली आदि का आह्वान किया गया। कैंप फायर गीत आग हुईं है रोशन आओ, आओ आग के पास सभी अतिथिगण और प्रतिभागियों के द्वारा गाया गया। स्काउट और गाइड की मीनार, साहसिक क्रिया कलाप, वीना वर्तन, भोजन बनाना, सिग्नेलिंग संकेत वार्ता, क्राफ्ट, झांकी और प्रदर्शनी की प्रतियोगिता आयोजित हुईं, जिसमे स्काउट वर्ग में जनपद के जैन इंटर कॉलेज रामपुर, सुंदर लाल इंटर कॉलेज, राजकीय जुल्फिकार इंटर कॉलेज,चौधरी जमना दास इंटर कॉलेज बिलासपुर,आदर्श कृषक इंटर कालेज किरा, राजकीय इंटर कालेज पटवाई, राजकीय इंटर कॉलेज मानकपुर बंजरिया, गुरुनानक इ...