गौरीगंज, दिसम्बर 22 -- अमेठी। सीडीओ सचिन कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निराश्रित गोवंशों के संरक्षण को लेकर जनपद में संचालित गौशालाओं में हरा चारा, भूसा, पशु आहार, स्वच्छ पेयजल, शेड, बीमार पशुओं को उचित देखभाल आदि सुविधाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक किया। गौशालाओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जिन गौशालाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उनको हैंडओवर लेकर गोवंशों को संरक्षित कराएं। ठंड व शीतलहर के दृष्टिगत गोवंशों की सुरक्षा हेतु काऊकोट, अलाव, शेड के चारों तरफ तिरपाल तथा गो आश्रय स्थलों पर कार्यरत समस्त केयर टेकरों को कंबल देने के निर्देश सीवीओ को दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...