मथुरा, अप्रैल 26 -- मथुरा। कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में शुक्रवार को सीडीओ मनीष मीणा की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की मीटिंग हुई। जिसमें व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को सीडीओ के समक्ष रखा। इस दौरान उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महानगर अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी ने बताया कि होलीगेट से लेकर स्वामी घाट तक बिजली विभाग द्वारा सड़कों पर बिजली के बॉक्स लगा दिए गए हैं। जिससे खतरा बना रहता है। उनको व्यवस्थित किया जाए। शहर में जगह-जगह लगने वाले जाम की समस्या को भी व्यापारियों ने सीडीओ के समक्ष रखा। बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है। कहीं भी चले जाओ, हर जगह जाम के हालात बने रहते हैं। जिससे जनता बेहद परेशान है। गर्मी के शुरू होते ही बिजली कटौती से भी व्यापारियों ने सीडीओ को अवगत कराया। बताया कि गर्मियों की शुरुआत में ही बिजली कटौती ने आ...