अयोध्या, नवम्बर 11 -- अयोध्या। मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कई योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सीडीओ ने विभाग की योजनाओं से सम्बन्धित समयबद्ध निस्तारण के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, को निर्देशित किया। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकरी को निर्देशित किया कि यूडीआईडी पोर्टल पर लम्बित समस्त आवेदन पत्रों पर शत् प्रतिशत कार्यवाही पूर्ण कर लें। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि उनके अधीन कार्यरत विशेष शिक्षक द्वारा दिव्यांग बच्चों के शिक्षण-प्रशिक्षण कराया जाये। बैठक में सम्बंधित अधिकारियों की मौजूदगी रही। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...