जौनपुर, सितम्बर 25 -- मड़ियाहूं। मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया ने बुधवार को मड़ियाहूं विकासखंड के ग्राम पंचायत पाली में अमृत वाटिका का निरीक्षण कर पौधारोपण किया। उन्होंने पंचायत भवन और प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। प्रधान ने प्राथमिक विद्यालय भवन का एक कमरा जर्जर होने की शिकायत की तो उन्होंने तुरंत बेसिक शिक्षा अधिकारी को फोन कर जर्जर भवन का मूल्यांकन कराकर ध्वस्तीकरण कराने का निर्देश दिया। ग्राम प्रधान सुरेंद्र यादव ने बताया कि अमृत वाटिका में 42 प्रजातियों के लगभग 3000 पौधे लगाए गए हैं। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी राम श्री सरोज सहित विकासखंड के कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...