हाथरस, नवम्बर 19 -- हाथरस। सीडीओ के साथ अर्दली के रुप में घूमने वाला दीपक कुमार मूलरुप से सफाईकर्मी के रुप में तैनात है। जांच में इस मामले के सामने आने के बाद डीपीआरओ सुबोध जोशी ने अर्दली को मूल तैनाती वाले राजस्व ग्राम में कार्य किए जाने के निर्देश जारी किए हैं। इस मामले में सफाई कर्मी को अंतिम चेतावनी दी है। पत्र में जारी आदेश में कहा है कि सादाबाद के विधायक ने 'दिशा' बैठक (18 जुलाई ) में कई सफाई कर्मचारियों द्वारा अपने राजस्व ग्रामों में कार्य न करने की बात उठाई थी। इसके बाद 14 नवम्बर को सिकंदराराऊ विकास खंड की समीक्षा बैठक में भी फोटोयुक्त शिकायतपत्र दिया गया था। इस शिकायती पत्र में कहा था कि दीपक कुमार अपने तैनाती ग्राम दहगवां, ग्राम पंचायत भिसीमिर्जापुर पर सफाई कार्य नहीं करते। आरोप है कि वह अक्सर मुख्य विकास अधिकारी के साथ अर्दली क...