हरिद्वार, दिसम्बर 16 -- मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ललित नारायण मिश्र ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय बहादराबाद का जायजा लिया। उन्होंने छात्रों से पाठ्यक्रम जुड़े प्रश्न पूछे, जिनके संतोषजनक उत्तर न मिलने पर शिक्षकों से नाराजगी जताई। इसके साथ ही, उन्होंने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता भी जांची और मानकों के अनुसार भोजन परोसने के निर्देश दिए। शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान खंड विकास अधिकारी मानस मित्तल और ब्लॉक मुख्य लिपिक राजेश कुमार भी मौजूद रहे। आंगनबाड़ी केंद्र में तीन बच्चे पहुंचे, 10 की हाजिरी चढ़ाई सीडीओ ने मलपुर बोगला स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्र-छह की कार्यकर्ता विनीता गैरहाजिर मिली, जिस पर एक दिन का मानदेय काटने के निर्देश ...