मुजफ्फर नगर, जून 9 -- आर्य समाज रोड स्थित प्लानिंग आफिसर कालोनी में निवासी सीडीओ के ड्राइवर इन्द्रपाल की हार्टअटैक से मौत हो गई। अचानक हालत खराब होने पर उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उनकी मौत हो गई। सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देशभूषण समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके बाद विकास भवन में उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्राथना भी की गई। इन्द्रपाल के परिवार में पत्नी, पांच लड़की और एक लड़का है। इनमें से दो लड़कियों की शादी हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...