पौड़ी, दिसम्बर 8 -- पूर्व सैनिक संगठन द्वारा सोमवार को सीडीएस पार्क कंडोलिया में सीडीएस जनरल विपिन रावत के श्रद्धांजलि दिवस को शहीद श्रद्धांजलि समारोह के रूप में मनाया गया। इस दौरान सीडीएस जनरल विपिन रावत की मूर्ति पर श्रद्धांजलि देकर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में वीर नारियों को भी सम्मानित किया गया। सोमवार को सीडीएस पार्क में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार पोरी ने किया। कहा कि सीडीएस रावत ने सेवा के दौरान हमेशा देश की रक्षा के लिए काम किया। उन्होंने युवाओं से उनके जीवन से प्रेरणा लेने पर जोर दिया। कार्यक्रम में किसी भी जिलास्तरीय अधिकारियों के नहीं आने पर संगठन ने नाराजगी जताई। संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने कहा कि शहीदों के कार्यक्रम में जिलास्तरीय अधिकारियों के नहीं आने से उनको निराशा हाथ लगी है।...