चम्पावत, दिसम्बर 9 -- चम्पावत में सीमा जागरण मंच की जिला इकाई ने सीडीएस स्व.बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पूर्व संवाद कार्यक्रम में जनरल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। चम्पावत जीआईसी में प्रधानाचार्य उमेद सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में संवाद कार्यक्रम हुआ। संगठन के प्रदेश संगठनकर्ता आशीष वाजपेयी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने अवैध घुसपैठ, आतंकवाद, नशा और तस्करी रोकने के लिए मिल कर कार्य करने को कहा। कहा कि युवाओं को इस राष्ट्र कार्य में भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम में जगदीश जोशी, भुवन नाथ, चंद्र सिंह पुजारी, विक्रम सिंह फर्त्याल, देवकी नंदन भट्ट समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...