जौनपुर, नवम्बर 27 -- जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने गुरुवार को सीडा परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने नार्थ ब्लॉक में निर्माणाधीन रोड संख्या तीन और चार की प्रगति देखी। डीएम ने सड़कों के निर्माण में तेजी लाने और निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने हाईमास्ट लाइटों के खंभों पर सांकेतिक चिन्ह लगाने और पार्कों में चल रहे बाउंड्रीवाल तथा इंटरलॉकिंग कार्य को भी समय पर पूरा करने को कहा। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार, एसडीएम सुनील कुमार, अभियंता आकाश कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...