देवरिया, नवम्बर 5 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। कृषि विज्ञान केंद्र मल्हना के विशेषज्ञों द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत तिलहनी फसल सरसों के क्लस्टर अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन पर मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का ग्राम केहुनिया में किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कृषि विशेषज्ञ डॉ कमलेश मीना ने किसानों को सरसों की बुवाई सीडड्रिल मशीन से करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि मशीन से बुवाई करने पर बीज की दूरी और गहराई समान रहती है, जिससे फसल का अंकुरण बेहतर होता है। बुवाई के समय बीज की गहराई 1.5 से 2.5 सेंटीमीटर, पौधे से पौधे की दूरी 20 से 25 सेंटीमीटर, तथा कतार से कतार की दूरी 30 से 45 सेंटीमीटर रखनी चाहिए। बताया कि अंतिम जुताई के समय खेत में 15 से 20 टन गोबर की खाद मिलाएं। साथ ही बुवाई के समय 60 किलोग्राम फास्फोरस, 40 कि...