गुड़गांव, दिसम्बर 6 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सड़क हादसों पर लगाम लगाने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुग्राम यातायात पुलिस ने नवंबर 2025 में बिना सीट बेल्ट यात्रा करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ एक बड़ा और प्रभावी अभियान चलाया। पुलिस आयुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन के निर्देश में चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत एक महीने में एक नवंबर से 30 नवंबर के बीच गुरुग्राम पुलिस ने चार हजार 520 वाहन चालकों के चालान किए। इन चालानों से कुल Rs.45 लाख 20 हजार का जुर्माना वसूला गया है। सड़कों को सुरक्षित बनाना प्राथमिकता गुरुग्राम यातायात पुलिस का मुख्य लक्ष्य गुरुग्राम की सड़कों को सुरक्षित बनाकर होने वाले सड़क हादसों को रोकना है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीट बेल्ट जैसे बुनियादी नियम का पालन न करना सड़क दुर्घटनाओं में गंभी...