झांसी, फरवरी 18 -- झांसी। अण्डवान एक्सप्रेस में सवार यात्री खाने-पीने का सामान लेने प्लेटफार्म से उतरा, इसी बीच चोर यात्री का बैग सीट से चोरी कर भाग गया। लौटकर आए यात्री ने सीट से बैग चोरी होता देख जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। तिरुचापल्ली निवासी श्रीधर राव 1 जनवरी को ट्रेन नम्बर 16032 अंडवान एक्सप्रेस के एसी कोच नम्बर ए-1 की सीट नम्बर 35 पर नई दिल्ली से चैन्नई जा रहा था। यात्री ने सीट पर पिट्ठू बैग रखा था। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर यात्री प्लेटफार्म पर खाने-पीने का सामान लेने उतर गया। खाने-पीने का सामान लेकर वह कोच में चढ़ा तो देखा सीट से उसका पिट्ठू बैग गायब है। बैग में 5 हजार कीमत का पॉवर बैंक, एयर फोन, पर्स आदि चोरी हो गया। यात्री ने इसकी शिकायत जीआरपी से की। जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्द...