दरभंगा, जनवरी 24 -- बेनीपुर। सीटेट 2026 की परीक्षा बहेड़ा पब्लिक स्कूल बहेड़ा में होगी। इसको लेकर विद्यालय प्रशासन व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर रहा है। बीपीएस बहेड़ा में आगामी सात और आठ फरवरी को होने वाली सीटेट की परीक्षा का केंद्र बना है। प्राचार्य एएम रिजवी ने बताया कि परीक्षार्थी एवं अभिभावकों को किसी तरह से कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। केंद्र में पहुंचने व वाहन खड़ा करने आदि की सुविधा दी जाएगा। विद्यालय के डायरेक्ट डॉ. अली इमाम प्राचार्य तथा अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की तथा सीबीएसई गाईडलाईन के अनुसार कार्य सफल बनाने की योजना बताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...