फतेहपुर, दिसम्बर 2 -- फतेहपुर/खागा, संवाददाता। बीते 27 नवंबर से सीटेट के प्राइमरी एवं जूनियर कक्षाओं के लिए आनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं लेकिन 2011 से पूर्व प्राइमरी स्कूलों में नियुक्त शिक्षक सीटेट की प्राइमरी स्तर की पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। समस्या यह है कि प्राइमरी स्तर में दी गई शैक्षिक अर्हताओं में बीएड एवं विशिष्ट बीटीसी के विकल्प नहीं शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट ने बीते 1 सितंबर को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया था कि प्राइमरी एवं जूनियर स्तर पर शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों को अनिवार्य रूप से टीईटी पास करना होगा। राज्य सरकार ने अब तक टेट परीक्षा की घोषणा नहीं की है लेकिन केन्द्र सरकार की सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। 2011 से पूर्व परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षक भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश को दे...