भागलपुर, नवम्बर 29 -- भागलपुर। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) में भागीदारी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। आवेदन की तिथि 27 नवंबर से 18 दिसंबर तक है। ऑफलाइन विधि से आयोजित परीक्षा का ओएमआर शीट मोड से होगा। परीक्षा का केंद्र भागलपुर में भी बनाया जाएगा। परीक्षा का आयोजन आठ फरवरी 2026 को होगा। परीक्षा दो पालियों में होगी। पेपर टू का आयोजन पहली पाली में और पेपर वन का आयोजन दूसरी पाली में होगा। सीटेट में सफल छात्रों को केंद्रीय व राज्यस्तरीय शिक्षक भर्ती परीक्षा में भागीदारी का मौका मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...