बागपत, अप्रैल 28 -- यूपी बोर्ड का तो रिजल्ट आ चुका है वहीं सीबीएसई व आईएससी बोर्ड का रिजल्ट भी जल्द घोषित हो जाएगा। गत वर्ष की तरह इस बार भी परीक्षा परिणाम बंपर है। यह बहुत अच्छा संकेत तो है, लेकिन एक चिंताजनक बात भी है। बंपर रिजल्ट रहने के बावजूद सभी छात्रों को स्नातक कक्षाओं में दाखिला नहीं मिल पाएगा। याद दिला दें कि यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल को घोषित हो चुका है। बोर्ड का परीक्षा परिणाम उम्मीद से कहीं अधिक बेहतर यानि बंपर रहा है। वहीं सीबीएसई व आईएससी बोर्ड का परीक्षा परिणाम भी जल्द घोषित होने जा रहा है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि शिक्षा के क्षेत्र में जनपद बागपत के बढ़ते कदम को देखकर इस बार भी इसी तरह का परीक्षा परिणाम रहने की उम्मीद की जा रही है। इस खुशी के पीछे एक अनदेखी चिंता भी मौजूद है जिसकी ओर ध्यान नहीं जा रहा है। इं...