प्रयागराज, मई 1 -- प्रयागराज, संवाददाता। मई दिवस पर सुभाष चौराहे पर सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) की ओर से समारोह हुआ। सीटू के राष्ट्रीय सचिव केएन उमेश ने कहा कि चार श्रम संहिताओं और भारतीय न्याय संहिताओं में चोली दामन का साथ है। चारों श्रम संहिताओं और तीनों न्यायिक संहिताओं को श्रमिक 20 मई को हड़ताल करके केंद्र सरकार से इन्हें वापस लेने के लिए आवाज उठाएंगे। हरिश्चंद्र द्विवेदी ने मई दिवस का प्रस्ताव पेश किया। संयोजन जिलामंत्री अविनाश कुमार मिश्र, संचालन संयोजक देवानंद और समापन नसीम अंसारी ने किया। विकास स्वरूप, आशुतोष त्रिपाठी, मोहन सिंह, समीर भट्टाचार्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...