रांची, मई 30 -- रांची, संवाददाता। नेशनल कोल ऑर्गेनाइजेशन इम्प्लाइज एसोसिएशन (सीटू) सीएमपीडीआई शाखा की ओर से शुक्रवार को सीएमपीडीआई परिसर में 56वां स्थापना दिवस मनाया गया। ऑल इंडिया कोल वर्कर फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष व जेबीसीसीआई कमेटी सदस्य आरपी सिंह ने यूनियन का झंडा फहराया और यूनियन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने आयोजन की सफलता पर सभी सदस्यों को बधाई दी। कार्यक्रम में सीएमपीडीआई, सीसीएल व क्षेत्रीय संस्थान-3 के कई प्रतिनिधि शामिल हुए। इनमें समीर विश्वास, प्रलय भट्टाचार्जी, साजिदा खातून, गीता देवी समेत कई अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...