रामगढ़, दिसम्बर 15 -- केदला, निज प्रतिनिधि। केदला प्रोजेक्ट स्थित श्रमिक संगठन एनसीओईए के क्षेत्रीय कार्यालय में सोमवार को सीटू ने झंडा दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिसकी अध्यक्षता शंकर रजवार ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीटू के राज्य सचिव बलभद्र दास और राज्य कमेटी सदस्य वसंत कुमार ने संयुक्त रूप से झंडोतोलन किया। मौके पर उपस्थित लोगों ने शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित किया। मौके पर नेताओं ने कहा कि सीटू के 18वें अखिल भारतीय सम्मेलन के उपलक्ष्य में झंडा दिवस मनाया जा रहा है। झंडा दिवस क्यों मनाया जाता है इसके बारे में उपस्थित कामगारों को विस्तार पुर्वक बताया। नेताओं ने चार लेबर कोड का विरोध कर मजदूरों के अधिकारों की रक्षा तथा संगठन की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान स्थिति में प्रासंगिकता पर अपने विचार रखे। मौके पर मजदूरों में नारा द...