देहरादून, नवम्बर 19 -- देहरादून। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू ) ने उपनल कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन दिया है। उपनल कर्मचारियों के बीच पहुंचकर सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज, उपाध्यक्ष भगवंत पयाल और कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौडियाल धरने में पहुंचे। प्रांतीय सचिव लेखराज ने कहा कि केंद्र कि सरकार ने चार मजदूर विरोधी श्रम सहिताएं बनाई हैं, जो श्रमिकों और कर्मचारियों को गुलामी कि ओर धकेल देगी। उन्होंने कर्मचारियों को नियमित करने की मांग उठाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...