धनबाद, जुलाई 14 -- बाघमारा। खरखरी स्थित बीसीकेयू कार्यालय में रविवार को शोक सभा आयोजित कर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष सह सीटू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मिथलेश सिंह के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर यूनियन के लोगों ने कहा कि स्व. मिथलेश सिंह झारखंड अन्दोलन के सच्चे सिपाही थे। उन्होंने जीवन भर मजदूर अन्दोलन में मजदूरों के हक व अधिकार के लिये आन्दोलन किया। उन्हें कई बार लंबे समय के लिये जेल भी जाना पड़ा। उनके निधन से पार्टी और युनियन को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। मौके पर शेख अनवर, शेख रहीम, राम समुज हरिजन, रंजीत कुर्मी, याकुव अन्सारी, शेख सिद्दीक, मोहन रवानी, मो. ताजमुल, संजय चौहान, शेरव अली हुसैन आदि लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...