धनबाद, नवम्बर 14 -- अलकडीहा। भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) का आठवां राज्य सम्मेलन 21 से 23 नवंबर तक धनबाद में होगा। इसे लेकर कोलियरी क्षेत्र में जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाए जा रहा हैं। जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। अधिक से अधिक मजदूरों से सम्मेलन में शामिल होने की अपील की जा रही है। उक्त जानकारी गुरुवार को सीटू के जिला सदस्य व बीसीकेयू नेता पशुपतिनाथ देव ने दी। कहा कि सम्मेलन में सीटू के बड़े नेता भी पहुंचेंगे। मौके पर पीएन देव, रामप्रवेश पासवान, बहादुर मोदी, तारा चंद रविदास, प्रदीप बाउरी,अनिल पासवान, प्रदीप मोदी, उमा मुंडा आदि मौजूद।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...