बदायूं, नवम्बर 17 -- बदायूं, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्टार हेल्थ कार्यदायी संस्था के तहत जिला पुरुष अस्पताल में सीटी स्कैन सेंटर संचालित है। सीटी स्कैन विवादों में तो अक्सर रहती है लेकिन अब रिपोर्ट खराब देने का मामला सामने आया है। एक ही व्यक्ति की एक दिन में दो प्रकार की रिपोर्ट निकली है। सीटी स्कैन पर सामान्य तो अल्ट्रासाउंड में पथरी निकली है। इस मामले में मरीज की शिकायत के बाद कार्रवाई का शिकंजा चल गया है। कार्यदायी संस्था व कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिया है। जिसमें तीन दिन के अंदर जबाव मांगा गया है। जिला पुरुष अस्पताल के सीएमएस डॉ. अमित वार्ष्णेय ने उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के तहत कार्य कर रही कार्यदायी संस्था स्टार हेल्थ को नोटिस दे दिया है। इसके अलावा जिला अस्पताल के सीटी स्कैन सेंटर में कार्य कर रहे कर्...