भागलपुर, दिसम्बर 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) के रेडियोलॉजी विभाग में छठवें दिन भी बंद रही। रविवार होने के कारण सदर अस्पताल एवं सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल से लेकर निजी जांच घर बंद रहे। ऐसे में मायागंज अस्पताल में भर्ती मरीजों को सीटी स्कैन जांच कराने पर आफत रहा। सबसे ज्यादा इमरजेंसी में भर्ती हुए ऐसे मरीज रहे, जिनका इलाज सीटी स्कैन जांच रिपोर्ट के आधार पर ही शुरू होनी है, उन्हें तो जांच कराने में पसीने छूट गये। इमरजेंसी में भर्ती तीन मरीजों को जुगाड़ लगाकर एक निजी जांच घर जाकर सीटी स्कैन जांच कराना मयस्सर हुआ्र। आवाजाही पर एंबुलेंस या किराए के टोटो पर रुपये खर्च हुए सो अलग। वहीं रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सचिन कुमार सिंह का कहना है कि मशीन खराब है और इंजीनियर अब तक बनाने के ...