बुलंदशहर, जून 15 -- खुर्जा संवाददाता। नगर के सरकारी अस्तपाल में सीटी स्कैन की सुविधा है। जहां प्रतिदिन सौ से अधिक मरीज सीटी स्कैन कराने के लिए पहुंचते हैं। शनिवार को भी मरीज अस्पताल में पहुंचे, लेकिन सुबह के समय विद्युत कटौती की समस्या बनी हुई थी। इसके अलावा मशीन में भी तकनीकी खराबी आ गई। दोपहर के समय विद्युत आपूर्ति सुचारू हुई, तो दिल्ली से बुलाई गई तकनीकी टीम ने मशीन को ठीक करना शुरू कर दिया, लेकिन शाम तक खराबी दूर नहीं हो सकी। जिसके चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दोपहर तक मशीन की तकनीकी खराबी दूर नहीं होने के चलते मरीज वापस लौट गए। अस्पताल के सीटी स्कैन केंद्र के प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि मशीन में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसके चलते दिल्ली से टीम को बुलाया गया था। देरशाम टीम ने मशीन को ठीक कर दिया है। अब सोमवार सुबह ...