लोहरदगा, नवम्बर 21 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित ए डिविजन क्रिकेट लीग के दूसरे सेमीफाइनल में शुक्रवार को सीटीसी ए ने सीटीसी बी को 101 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। इसका मुकाबला फाइनल में डायमंड क्रिकेट क्लब के साथ 23 नवंबर को होगा। बीएस कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में निर्धारित 40 ओवर के मैच में सीटीसी ए को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पूरी टीम 39.4 ओवर में 243 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से हिमांशु रंजन कुमार ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 87, प्रेम कुमार ने 28, अमित कुमार ने 51 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए अखलाक अहमद और जयजीत चौबे ने तीन-तीन, प्रिंस सिन्हा और विपुल कुमार भारती ने दो-दो विकेट लिया। जवाबी पारी खेलते हुए सीटीसी बी की टीम 33.2 ओवर में 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अभिजीव आन...