बोकारो, जुलाई 29 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल में एक नाटकीय घटनाक्रम में सभी एएमसी/एआरसी मजूदर रविवार की रात्री पाली से काम पर लौट गए। सोमवार से सभी ने ठेका मजदूरों ने नियमित रूप से पावर प्लांट जाना शुरू कर दिया तथा प्लांट में अपनी जिम्मेवारी को संभाला। एटक से संबद्ध युनाईटेड कोल वर्कर्स यूनियन के साथ डीवीसी प्रबंधन के साथ रविवार को वार्ता के बाद यूनियन ने गेट जाम स्थगित करते हुए धरना जारी रखने तथा डीसीएलसी धनबाद के समीप फाइनल वार्ता नहीं होने तक एएमसी/एआरसी मजदूरों के प्लांट नहीं जाने की घोषणा की थी। पर रात में ही यूनियन ने बहुत कुछ सोचते हुए अपना निर्णय बदल दिया। देर रात निर्णय हुआ कि सभी मजूदर काम पर जाएंगे तथा धरना कार्यक्रम का रद्द किया जाता है। यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप महतो व सचिव चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि...